रामगढ़, अक्टूबर 27 -- पतरातू,निज प्रतिनिधि। लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर पतरातू थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है। छठ व्रतियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए पतरातू थाना की पुलिस बल सहित जिला से सशस्त्र बल दिया गया है। इस बल को पतरातू क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर लगाया जाएगा। सभी छठ घाटों पर पतरातू पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा सुरक्षा के लिए डैम में नाविक ,बोट और नाविकों के साथ साथ तैराकों की व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए और किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसके लिए बड़ी गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है। जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया और पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 27 अक्टूबर को दो बजे दिन से लेकर छठ व्रतियों के घाट से निकलने तक बड़ी गाड़ियों के आवाग...