औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- कार्तिक छठ पूजा को लेकर देव में 60 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। छठ पर्व की शुरुआत शनिवार को नहाय खाय से होगी और इसका समापन 28 अक्टूबर की सुबह अर्घ्य देने के साथ होगा। इससे पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने देव में विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया। सूर्य कुंड के अलावा रूद्र कुंड सहित मंदिर परिसर और अन्य जगहों पर निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावा यहां लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरा, नियंत्रण कक्ष, मेडिकल टीम की व्यवस्था आदि की भी जानकारी ली गई। बताया गया कि यहां कुल 60 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। इसके साथ ही दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गई है। ढाई हजार पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में...