अलीगढ़, अक्टूबर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली के बाद अब छठ महापर्व के लिए ट्रेनों में यात्रियों बढ़ने लगी है। पूर्वांचल, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ है। मंगलवार को महाबोधी, पूर्वा, लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्रियों की अधिक भीड़ देखने को मिली। नई दिल्ली से वाया अलीगढ़ दिल्ली हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनें में भारी भीड़ छठ पूजा को लेकर बढ़ने लगी है। दिल्ली से चलकर पूर्वांचल, बिहार और झारखंड वाली ट्रेनों के यात्रियों की अधिक भीड़ है। मंगलवार को नंदन कानन, महानंदा, सीमांचल, महाबोधी, पूर्वा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, वैशाली क्लोन, कैफियत, समेत सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। जनरल और स्लीपर के डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे हुए नजर आए। यात्रियों ...