दुमका, अक्टूबर 23 -- दुमका खूटाबांध छठ पूजा समिति की ओर से इस वर्ष भी आस्था एवं विश्वास का महापर्व छठ को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया हैं। इस बार खूटाबांध तालाब का बजट 15 लाख रुपए हैं। इस वर्ष भी खूटाबांध छठ घाट का मुख्य आकर्षण विद्युत सज्जा के साथ ही पंडाल एंव भक्ति जागरण का कार्यक्रम होगा। घाट की सफाई की जा रही हैं। तालाब के चारो ओर बैरिकेडिंग की जा रही हैं। तालाब के आसपास कई प्रतिमा स्थापित की जाती हैं जो मूर्तिकार निरंजन शर्मा एवं टीम के द्वारा बनाया जा रहा हैं। वही लाइट सुजीत राव एंड टीम, मां दुर्गा डेकोरेटर एंड लाइट, जामताड़ा, शंकु लाइट, दुमका, मॉडल लाइट, नलहटी के द्वारा सज्जा का काम किया जा रहा हैं। पंडाल कमलेश जय माता दी टेंट हाउस दुमका के द्वारा निर्णत किया जा रहा हैं। फूल सज्जा सचिन, साईं राम फ्लावर दुमका, जागरण निरंजन कुमार ए...