पाकुड़, अक्टूबर 7 -- पाकुड़। प्रतिनिधि शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में छठ पूजा समिति की बैठक हुई आयोजित हुई। बैठक में समिति से जुड़े बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में सबसे पहले वर्ष 2024-25 के आय व्यय का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष विजय जायसवाल के द्वारा प्रस्तुत किया गया। पिछले वर्ष जो बजट का लक्ष्य रखा गया था उस बजट में पूजा पूरे उल्लास के साथ संपन्न हुआ था। इसकी जानकारी कोषाध्यक्ष के द्वारा दी गई। इसके अलावा पिछले वर्ष का कुछ राशि बचत भी हुआ है जिसे कोषाध्यक्ष के पास सुरक्षित जमा रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा इस वर्ष ठाकुरबाड़ी छठ पोखर में छठ पूजा धूमधाम और पूरे उल्लास के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। पूजा की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया और चर्चा के बाद छठ पूजा को लेकर मूर्ति, पंडाल, लाइट, साज स...