सहारनपुर, अक्टूबर 22 -- सहारनपुर। छठ महापर्व को लेकर जिले से पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। बुधवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु अपने-अपने घर जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। जैसे ही संबंधित दिशा की ट्रेन आती तो यात्रियों की भीड़ उस पर टूट पड़ती। अधिकांश ट्रेनों में पहले से ही भीड़ होने के कारण खड़े होने तक की जगह नहीं बची थी। गौरतलब है कि छठ पूजा पूर्वांचल, बिहार और झारखंड के लोगों के लिए विशेष आस्था का पर्व है। इस पर्व पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाना जरूरी समझते हैं। यही कारण रहा कि इस बार भी ट्रेनों में भीड़ आम दिनों के मुकाबले कई गुना अधिक देखी गई। जनरल कोचों में तो हालत यह रही कि दरवाजों पर लटक कर यात्री सफर करते नजर आए। वहीं, आरक्षित डिब्बों में भी बिन...