दुमका, अक्टूबर 27 -- रामगढ़,प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व में छठ पूजा के शुभ अवसर पर रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत छोटी रणबहियार छठ पूजा समिति की ओर से लगातार छठ घाट व घाट आने वाले रास्तों की साफ-सफाई की जा रही है। साज सज्जा और लाइट,साउंड का कार्य रविवार को ही पूर्ण कर लिया जाएगा। साफ-सफाई के कार्य में विद्युत कुमार,पंकज कुमार,जयकांत साह, उपेंद्र यादव,निवास कुमार,राजीव कुमार जायसवाल, छोटू कुमार,शिशुपाल कुमार, मनीष कुमार,जितेंद्र मंडल, अजय कुमार, परदेशी मिर्धा,सुभाष साधु, विकास साह व अन्य ग्रामीण आदि मौजूद थे। महापर्व छठ ब्रत को लेकर इलाके में उत्सवी माहौल रानेश्वर, प्रतिनिधि। आस्था का महापर्व छठ को लेकर इलाके में उत्सवी माहौल है। छठ व्रती नेम निष्ठा के साथ पूजा की तैयारी में जुटी हुई है। इधर, छठ पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय है। छठ व्र...