सीवान, अक्टूबर 27 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड में चार दिवसीय छठ महापर्व की रौनक शुरू हो चुकी है। आज नहाय-खाय के साथ पर्व की शुरुआत होते ही स्थानीय बाजार सहित चौक-चौराहों पर छठ पूजा की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूर्य देव और छठी मैया की पूजा के लिए लोग उत्साहपूर्वक पूजा सामग्री, फल, और पारंपरिक वस्तुओं की खरीदारी में जुटे हैं। बाजारों में रंग-बिरंगी सजावट और छठ गीतों की मधुर धुनों ने माहौल को भक्तिमय और उत्सवी बना दिया है। स्थानीय बाजार के मुख्य सड़कों पर सुबह से ही खरीदारों का तांता लगा रहा। बांस की दौरी, सूप, केला, नारियल, गन्ना और सेब जैसे फलों की दुकानों पर लंबी कतारें देखी गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ पूजा के कारण बाजार में रौनक है। बाजार में बड़ा दउरा 400 से 600 रुपए, दौरी 250 से 400 रुपये, सूप व सिपुली ...