लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता छठ पूजा पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए फूलप्रूफ व्यवस्था की गई है। प्रदेश के 22 जिलों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल के साथ पीएसी, एसडीआरएफ, सीएपीएएफ व आरएएफ की व्यवस्था की गई है। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अलग से महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सोमवार को लोकभवन में पत्रकारों से बातचीत में छठ पूजा पर की गई तैयारियों की जानकारी सचिव, गृह मोहित गुप्ता व आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि छठ पूजा पर पूर्वांचल के साथ-साथ अन्य जिलों में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिसमें वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, देवरिया, प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद, सोनभद्र, जौनपुर...