मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- पूर्वांचल वासी संस्था के सचिव अमित दुबे ने मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के अलावा शहर विधायक रितेश गुप्ता, मेयर समेत प्रशासनिक अफसरों को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के करीब ग्यारह हजार परिवार यहां रहते हैं। कई लोग नगर के अलग-अलग विद्यालयों में अध्ययनरत हैं। कई महिला और पुरुष सरकारी कार्यालयों में सेवारत हैं। विभिन्न त्योहारों का उल्लास जीवन का अभिन्न हिस्सा है। छठ पूजा भी सभी के लिए विशेष महत्व रखती है। छठ पांच से आठ नवंबर तक मनाया जाएगा। लिहाजा सात नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। जिससे पूर्वांचल के लोग छठ पूजा में पूरे मनोयोग के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...