भोपाल, अक्टूबर 22 -- छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम-मध्य रेलवे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनें चला रहा है। जिसका मकसद त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करना है। इनमें से एक ट्रेन सप्ताह में दो बार और एक ट्रेन हफ्ते में एकबार चल रही है। इस बारे में भोपाल मंडल रेल प्रबंधक (DRM) पंकज त्यागी ने जानकारी दी। त्यागी ने बताया कि इन दो स्पेशल ट्रेनों में से एक ट्रेन रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन (01667) सप्ताह में दो बार मंगलवार और शनिवार को, जबकि दूसरी ट्रेन रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन (01665) सप्ताह में एक बार गुरुवार को चल रही है।RKMP से DNR द्विसाप्ताहिक ट्रेन प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 1 न...