मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 26 -- राजधानी पटना के छठ घाटों पर शनिवार को अंतिम तैयारियों को लेकर देर रात तक काम चलता रहा। दीघा के घाटों को लगभग तैयार कर लिया गया है। शुक्रवार की शाम राजधानी के घाट जगमगाने लगे थे। साज-सज्जा काम काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। सबसे कम पैदल दूरी तय करने वाले कच्चे घाटों में दीघा के घाट हैं। जबकि सबसे अधिक पैदल दूरी कलेक्ट्रेट घाट पर तय करनी पड़ेगी। शनिवार को पक्के घाटों पर गंगा का जलस्तर नीचे आने से साफ सफाई का काम तेजी से चलता रहा। कच्चे घाटों पर सीढ़ियां बनाने को बालू की बोरियां लगाई जा रहीं थीं। दीघा के इलाके में शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, मीनार घाट बनकर तैयार हैं। वॉच टावर व लाइट टावर का काम भी पूरा हो गया है। यहां एक शेड का भी निर्माण किया गया है। मुख्य मार्ग से 50 से 150 मीटर के बीच ये घाट हैं। स्थानीय ल...