मिर्जापुर, अक्टूबर 24 -- मिर्ज़ापुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिले भर में तैयारी शुरु कर दी गई है। सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार 25 अक्टूबर को 'नहाय-खाय' के साथ शुरू हो जाएगा। पर्व की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप देने में क्षेत्र के लोग जुटे हुए हैं। नगर के गंगा घाटों की साफ-सफाई के साथ ही प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने शुक्रवार को गंगा घाटों की सफाई का निरीक्षण किए। व्रती महिलाएं शुक्रवार की शाम को गंगा घाटों पर पूजा के लिए वेदी तैयार करेगी।अलहाट, बरेंव, खजुरौल, शिवालय गरौंडी, हाजीपुर और शिवपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घाटों, पोखरो (तालाबों) और नदी तटों को साफ-सुथरा बनाने का काम तेज़ी से शुरु हो गया है। अदलहाट के पोखरा पर स्थित छठ पूजा समिति के अध्य...