बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को आज सोमवार को अर्घ्य दिया जाएगा। ऐसे में गंगा के विभिन्न घाटों की खतरनाक स्थिति को देखते हुए छठव्रतियों में भारी ऊहापोह है। खतरनाक घाटों को देखते हुए प्रशासन द्वारा अपने अपने घरों में ही छठ मनाने की अपील की जा रही है। माइक और लाउडस्पीकर के द्वारा पिछले दो दिनों से प्रशासन खतरनाक घाटों पर जाने से परहेज करने की अपील कर रहा है। कई छठव्रतियों ने कहा कि पिछले दो तीन दशकों से वे लगातार गंगा घाट पर जाकर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य देते रहे हैं लेकिन इस बार गंगा घाट पर नहीं जाने के अपील के चलते असमंजस की स्थिति है। नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने बताया कि बोल्डर घाट, बिचला टोला घाट, बजलपुरा घाट एवं अयोध्या घाट नहाने एवं पूजा करने के लायक नहीं है। कई जगह बैरिकेडिंग की गई है। कई स्...