भागलपुर, अक्टूबर 31 -- सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गनगनियां पंचायत अंतर्गत फतेहपुर गांव में छठ प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गाने बजाने पर विरोध करने वालों के साथ आयोजकों की मारपीट हो गई। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना बुधवार रात की है। पुअनि संजय कुमार यादव संध्या गश्ती पर थे, तभी सूचना मिली कि फतेहपुर में छठ मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजने से मारपीट शुरू हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पिकअप वैन पर लोड डीजे से अश्लील गाने बजाए जा रहे थे, जबकि छठ प्रतिमा ट्रैक्टर पर लोड थी। स्थानीय लोगों ने गाना बंद करने को कहा तो आयोजक, डीजे संचालक और उनके समर्थक भड़क गए। नामज...