बलिया, अक्टूबर 29 -- बैरिया। दीवाली और छठ पूजा समाप्ति के बाद शहर से गांव आए लोग अपने गंतव्य को निकालने लगे हैं। ऐसे में वह लोग जो आने के साथ ही जाने का रिजर्वेशन करा लिए थे, वह बड़े आराम से अपने गंतव्य को चल जा रहे हैं। लेकिन जिनके पास वापसी का टिकट नहीं था उन्हें शहर लौटने के लिए तत्काल टिकट लेना लोहे का चना चबाने जैसा है। आलम यह है कि छपरा- सुरेमनपुर बलिया- बनारस होकर निकलने वाली लगभग सभी ट्रेनों का सीट फुल होने के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी लम्बी वेटिंग चल रही है। लोग रात से सुबह तक तत्काल टिकट के लिए लाइन लगाकर खड़े दिख रहे हैं बावजूद लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि दो से तीन मिनट के भीतर जिसको टिकट मिल गया तो मिल गया नहीं तो फिर वेटिंग शुरू हो जाता हैं। उधर, यात्रियों की भीड़ क...