प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। चंद्रशेखर आजाद सेतु (फाफामऊ पुल) के एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के बाद शास्त्री पुल की मरम्मत का कार्य दशहरा बाद शुरू होना था। छह अक्तूबर को पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड तीन के अधिकारियों व ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के बीच पुल के एक हिस्से के ज्वाइंट की मरम्मत के लिए एक महीने का ब्लॉक मांगा गया था। जिसमें छठ पर्व के बाद बीस दिनों के लिए यातायात को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि मरम्मत कार्य के लिए पुल की एक ही लेन पर यातायात बंद किया जाएगा, जो अलोपीबाग से झूंसी की ओर जाती है। खंड के अवर अभियंता केएस श्रीवास्तव ने बताया कि मार्च के दूसरे सप्ताह से कार्य कराया जा रहा है। ब्लॉक नहीं मिलने से कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस लेन में पंद्रह ज्वाइंट की मरम्मत का काम शेष बचा हुआ ह...