चंदौली, अक्टूबर 27 -- छठ पूजा के दौरान यूपी में बड़ा हादसा हो गया। चंदौली में सेल्फी लेते समय नाव पलट गई। नाव पर सवार कई लोग नदी के पानी में डूब गए। घाट पर हुए हादसे से अफरा-तफरी मच गई। घाट पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी। चार लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। बाकी की तलाश जारी है। पुलिस भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई है। घटना बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक गांव की है। जानकारी के अनुसार यहां मौजूद चंद्रप्रभा नदी पर छठ पूजा के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। नदी में जुगाड़ नाव चल रही थी। कुछ लोग नाव पर चढ़ गए और पूजा के दौरान सेल्फी लेने लगे। इस बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिससे सभी नाव सवार लोग पानी में डूब गए। नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। घाट पर मौजूद ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगा दी। किसी तरह से ग्रामीणो...