जौनपुर, अक्टूबर 28 -- केराकत (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरौनी पूरब पट्टी गांव में मंगलवार की सुबह तैरने के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद युवक को नदी से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम से इनकार कर‌ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उन्हें सौंप दिया। पुलिस के अनुसार सरौनी गांव के टड़िया घाट पर छठ पूजा मनाया जा रहा थां जिसमें गांव निवासी 20 वर्षीय अरविन्द यादव उर्फ गोलू पुत्र रामदुलार यादव भी पूजा देखने के लिए गया था। कुछ देर बाद वह नदी में तैरने के लिए उतरा। वह नदी का चक्कर लगाकर वापस आ गया‌ और पुनः दूसरा चक्कर...