नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। ट्रैफिक पुलिस ने छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान रखते हुए सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक कई मार्गों पर यातायात में फेरबदल किया है। इसके अलावा छठ पूजा वाले कुछ मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने महरौली बदरपुर रोड पर लालकुआं से तुगलकाबाद, खादर कालिंदी कुंज रोड, आगरा नहर और रोड नंबर 13 पर जाने से बचने की सलाह दी है। इसी तरह भजनपुरा में सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक युधिष्ठिर सेतु की तरफ से किसी भी प्रकार के कामर्शियल वाहनों के आने पर पाबंदी रहेगी। इसी अवधि में गांधी नगर में शांति वन लूप एवं लक्ष्मी नगर से कैलाश नगर जाने वाले मार्ग पर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा। खजूरी खास में भी सोनिया विहार की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को नाकसर से ओल्ड वजीराबा...