नोएडा, अक्टूबर 24 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा जोन 17 घाटों समेत जिले के 40 से अधिक स्थानों पर छठ पूजा होगी। इसके लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी के घाट पर गोताखोर व एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। ड्रोन की मदद से भी संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी। गौतमबुद्ध नगर के तीनों जोन में छठ पर्व सकुशल संपन्न कराने को लेकर नोएडा जोन के अधिकारियों ने शुक्रवार को आयोजकों के साथ बैठक की। उन्हें सबकुछ नियमों के अनुसार ही करने को कहा गया है। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि सबसे ज्यादा भीड़ कालिंदीकुंज घाट पर होगी। यहां पूजा के लिए करीब एक लाख लोग एकत्र होंगे। घाटों पर 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभी घाटों पर महिला प...