मिर्जापुर, अक्टूबर 25 -- चुनार। छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व तैयारियों को लेकर शुक्रवार शाम बालूघाट स्थित पांडेय बेचन शर्मा उग्र पुस्तकालय भवन के सभागार में एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान सीओ मंजरी राव,कोतवाल विजय शंकर सिंह के साथ ही नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। बैठक के बाद एसडीएम, सीओ, कोतवाल ने समिति के पदाधिकारीयों के साथ बालू गंगाघाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिया। एसडीएम ने नगर पालिका को घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश,समतलीकरण का कार्य समय से जल्द पुरा करने के निर्देश दिए। बैठक में घाटों की साफ-सफाई, मिट्टी समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, गोताखोरों की तैनाती, रूट डायवर्जन करने के निर्देश दिए गए। सीओ ने भीड़ को देखते हुए पक्का पुल से बालूघाट की ओर ...