संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में छठ पूजा में सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए दिन भर तैयारिया होती रहीं। वहीं बाजारों में भी खरीदारी का दौर जारी रहा। लोग शाम होने की प्रतीक्षा करते रहे। खरीदारी से बाजार पूरी तरह से गुलजार रहे। हर चौक चौराहे पर दुकानें सजी रहीं और वहां लोगों की भारी भीड़ रही। फल से लेकर अन्य जरूरी सभी सामग्री लोग खरीदने में जुटे रहे। जगह-जगह गन्ने की दुकानें भी सजी थीं। लोग अपने आवश्यकता अनुसार गन्ना भी खरीदते देखे गए। छठ महापर्व का मुख्य पर्व सोमवार व मंगलवार की सुबह मनाया जा रह। दो दिन से अनुष्ठान कर रही महिलाएं सोमवार को सुबह दैनिक क्रिया स्नानादि से निवृत्त होकर सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। छठ मैया की पूजा अर्चना की। इसके बाद मां की पूजा में लगने वाली सामग्री के निर्माण में जुट गईं। ...