सीवान, अक्टूबर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना के अवसर पर रविवार बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही लोग छठ पूजा से संबंधित सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ती गई और हर तरफ छठ मइया के गीतों और भक्ति के माहौल ने पूरे नगर को छठमय बना दिया। पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री बांस का सूप, दौरा, डाला, नारियल, ईख, मूली, केला, नींबू, सेब, नारंगी, गन्ना, सिंगाड़ा, नया मिट्टी का दीया, और ठेकुआ बनाने की सामग्री की खरीदारी को लेकर दुकानों पर भीड़ दिखी। शहर के जेपी चौक, फल मंडी, सब्जी मंडी, थाना रोड, अस्पताल रोड सहित सभी फल बाजारों में भी जबरदस्त भीड़ रही। खासकर केला, नारियल और मौसमी फलों की मां...