कानपुर, नवम्बर 2 -- दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु को जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों की मामूली रही सुबह भीड़ कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छठ पूजा के बाद यात्रियों की भीड़ का निरंतर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन पर आना जारी है। वैसे रेल प्रशासन ने सप्ताह भीतर भीड़ कम करने के लिए छठ पूजा स्पेशल डीएफसी से गया से नई दिल्ली चलाई थी। 12 सिंगल फेरा ट्रेनें भी चला रखी हैं। इन ट्रेनों में भरपूर लोड जारी है। उधर, रविवार को शहर के विभिन्न सेंटरों पर पुलिस भर्ती परीक्षा देने आने से भीड़ और बढ़ गई। परीक्षार्थियों का लोड झांसी, लखनऊ, प्रयागराज और आगरा रूटों से आई ट्रेनों में रहा। आरपीएफ और जीआरपी ने भीड़ को जिस हिसाब से नियंत्रित करने की तैयारी की थी,उसके मुताबिक परीक्षार्थियों की भीड़ कम आई। रविवार दोपहर सवा एक बजे आई प्लेटफार्म नंबर छ...