दुमका, अक्टूबर 24 -- दुमका। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिसको लेकर लोगों ने सामानों की खरीदारी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को साप्ताहिक हाट में लोगों ने बांस के बने सूप, डालों की जमकर खरीदारी की। पिछले वर्ष की तुलता में इस वर्ष हाट में सूप-डाला के दाम बढ़े हुए थे। जिसमें बड़ा डाला-300 से 350 रूपये, छोटा डाला 270 रूपये, सूप-70 से 90 रूपये, सूपती-50 रूपये, छोटा टोकरी-45 रूपये तक हाटों में बेची जा रही हैं। हाट में शाम तक सूप, डाला खदीदने वालों की भीड़ लगी रही। बांस का सूप बनाने वाली महिलाओं ने कहा कि पीतल का सूप बाजार में आने के कारण उनकी डिमांड थोड़ी कम जरूर हुई है। लेकिन फिर भी उनका उत्साह बना हुआ है। सुप व डलिया बनाने वाली महिलाओं ने कहा कि हम सालों भर सूप-डलिया बनाने के अलावा बांस के अलग-अलग आइटम तैयार करते हैं।...