कोडरमा, अक्टूबर 4 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। दशहरा के समापन के साथ ही अब लोग दिवाली और महापर्व छठ की तैयारी में जुट गए हैं। एक ओर घर-घर में रंग-रोगन और खरीदारी का दौर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर चिंता भी बढ़ गई है। इस बार सामान्य से अधिक बारिश होने के कारण जिले के अधिकांश तालाब लबालब भरे हुए हैं। ऐसे में छठ व्रतियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ घाट उपलब्ध कराना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन गई है। झुमरी तिलैया का इंदरवा तालाब छठ पूजा के दौरान सबसे व्यस्त घाटों में से एक माना जाता है। यहां प्रतिदिन लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालु जुटते हैं। छठ पर्व पर न केवल पूजा-अर्चना होती है बल्कि मेला जैसा माहौल भी रहता है। स्थानीय नवयुवक विकास समिति इस तालाब की देखरेख करती है, लेकिन नवरात्र के बाद भारी मात्रा में पूजन सामग्री...