लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 22 -- छठ पूजा का पावन पर्व नजदीक आते ही पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने पवित्र तीर्थ स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के साथ खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा, सफाई निरीक्षक नरेश कुमार और यूपीपीसीएल के जूनियर इंजीनियर विवेक बाजपेयी मौजूद थे। पालिकाध्यक्ष ने तीर्थ के घाटों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, इसलिए नगर पालिका की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए टीमों को ...