बलिया, अक्टूबर 26 -- बलिया। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में सामानों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ शुरू हो गयी है. छठ पूजा को लेकर फलों की आवक तेज हो गयी है वहीं दाम में वृद्धि हो गयी है। इसके साथ सभी पूजन अनुष्ठान के सामान बाजार में सज गये हैं। छठ पूजा को लेकर बाजार में सुप डाला, पूजा सामग्री, नारियल आदि की डिमांड बढ़ गई है. शनिवार को नहाय-खाय कद्दू-भात के साथ चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत हो गई। रविवार को खरना व सोमवार को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य तथा मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। छठ पूजा को लेकर पूरे शहर में छठ मइया के गीत सुनायी देने लगे हैं। छठ पूजा में आस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है। छठ घाटों की सफाई के साथ सजावट का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। छठ को लेकर विभिन्न समितियों द्वारा गली- मोहल्लों को सजाने का ...