अररिया, अक्टूबर 27 -- भरगामा। आसन्न विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच छठ महापर्व की शुरुआत होते ही क्षेत्र का माहौल पूरी तरह बदल गया है । नामांकन व सवीक्षा संपन्न होते ही पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लगातार प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क का सिलसिला चल रहा था, लेकिन आप छठ पूजा की आस्था के आगे राजनीतिक मानों क्षेत्र में थम सी गई है। अब गांव गलियों में छठ गीतों की मधुर धुन सुनाई देने लगी है। चुनावी चर्चा को छोड़ जगह-जगह छठ वातावरण को भक्ति से सराबोर और कर दिया है । नेता नुमा लोग भी चुनावी चर्चा छोड़ अपने - अपने छठ पूजा से संबंधित कामो में जुट गए हैं। कोई घाटों की सफाई कर रहा हैं, तो कोई पूजा सामग्री जुटाने में व्यस्त हैं। यहां तक की कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी अब प्रचार प्रसार से दूर रहकर अपने परिवारों के साथ छठ प...