रामगढ़, अक्टूबर 12 -- केदला, निज प्रतिनिधि। इचाकडीह पंचायत स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में रविवार को श्री श्री नवयुवक छठ पूजा समिति केदला तीन नंबर की एक आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता इचाकडीह पंचायत के मुखिया रमेश राम और संचालन वार्ड सदस्य सुनील करमाली ने किया। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी छठ पूजा धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बलराम केशरी, उपाध्यक्ष पप्पू चौहान और अश्मित चौहान, सचिव दिलीप केशरी, सह सचिव रॉकी चौहान और अर्जुन कुमार दास, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार केशरी, सह कोषाध्यक्ष आबिद खान और आनंद ठाकुर, मुख्य संरक्षक रमेश राम मुखिया इचाकडीह, छाया कुमारी रजवार पंसस, वार्ड सदस्य सुनील करमाली, बिपिन कुमार शर्मा, राजेश पासवान, बीरे...