सहारनपुर, अक्टूबर 25 -- मानकमऊ और बाबा लालदास घाट पर छठ पूजा की तैयारियों को नगर निगम ने अंतिम रुप दे रहा है। मानकमऊ घाट तक पहुंचने के लिए जहां करीब सात मीटर चौड़ा रैम्प पुल से उतरने के लिए बनाया गया है। वहीं नहर में पानी न होने के कारण करीब 120 मीटर लंबी और 40 मीटर चौड़ी कृत्रिम झील बनायी गयी है। नगरायुक्त शिपू गिरि ने अधिकारियों को तैयारियों में कोई कोताही ने बरतने के निर्देश देते हुए सभी तैयारियों को शीघ्र पूरा करने को कहा है। छठ पूजा की तैयारियों के लिए गत सप्ताह महापौर डॉ.अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने छठ पूजा समिति तथा क्षेत्रीय पार्षदों के साथ मानकमऊ घाट का निरीक्षण किया था। मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद ने बताया कि छठ समिति के सुझाव पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने निर्माणाधीन पुल से एक बड़ा रैम्प बनाने के निर्देश दिए थे। चूंकि नदी प...