नवादा, अक्टूबर 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगत छठ महापर्व को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई रविवार से शुरू हो गयी। नवादा शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी की निगरानी तथा पूर्व चेयरमैन संजय साव की देखरेख में रविवार को मिर्जापुर स्थित सबसे प्रमुख छठ घाट की सफाई से कार्यारम्भ किया गया। शहर के सभी प्रमुख पांच तथा नगर परिषद क्षेत्र में शामिल अन्य सभी 21 छठ घाटों पर सफाई का कार्य भी इसके साथ ही तेजी से कराया जागएा। इन सभी छठ घाटों की सफाई के अलावा अस्थाई शौचालय, डस्टबिन समेत लाइटिंग, चेन्जिगरूम, वाच टावर आदि की भी व्यवस्था के मद्देनजर सारी गतिविधियां जारी रहेंगी। सभी छठ घाटों पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ ही फॉगिंग भी करायी जाएगी। घ...