पटना, अक्टूबर 24 -- छठ महापर्व में शामिल होने के लिए यात्रियों का रेला पटना, दानापुर, राजेन्द्रनगर और आसपास के स्टेशनों पर उमड़ रहा है। शुक्रवार को अधिकतर ट्रेनों से बड़ी संख्या में प्रवासी पटना जंक्शन पहुंचे। दीपावली के बाद ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ देखी गई। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, रांची, चेन्नई आदि शहरों से आने वाली ट्रेनों में बोगी के दरवाजे तक यात्री ठसमठस भरे हुए थे। ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस मुंबई से आने वाली पूजा स्पेशल, चेन्नई के चेरलापल्ली समेत अन्य शहरों से आने वाली ट्रेनों में स्लीपर से एसी तक भारी भीड़ थी। पटना से गया, मोकामा, आरा और छपरा की ओर जाने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें भी यात्रियों से खचाखच भरी गई। टिकट काउंटरों पर भी कतारें अन्य दिनों से ज्यादा दिखीं। पानी की बोतल 30 रुपए में मिल रही थी मगध से पहुंचे यात्र...