लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- लखीमपुर। छठ पूजा में पूजास्थल सेठ घाठ पर सोमवार शाम और मंगलवार सुबह करीब 15 से 20 हजार श्रृद्धालुओं के आने की सम्भावना है। पूजा स्थल पर श्रृद्धालु अक्सर अपने निजी वाहन कार, बाइक व अन्य साधन ई-रिक्शा, मैजिक आदि से आते हैं। छठपूजा स्थल पर श्रृद्धालुओं, दर्शनार्थियों का आवागमन दोपहर करीब 12 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा। श्रृद्धालुओं के सुगमता से पहुंचने के लिए इमली तिराहा व मेला मैदान से होते हुए आने वाले वाहन व श्रृद्धालु सेठ घाट तिराहा से होकर सेठ घाट छठ पूजा स्थल पर पहुंचते हैं। छठ पूजा स्थल पर पहुंचने के लिए एक अन्य मार्ग सैधरी बाईपास से करीब 50 मीटर आगे से आलूगोदाम से होता हुआ छठ पूजा स्थल तक आया है। श्रृद्धालुओं के सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सिविल पुलिस, पीएसी, एलआईयू, महिला पुलिस, की ड्यूटी लगाई ग...