चतरा, अक्टूबर 27 -- चतरा, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महा पर्व छठ को लेकर शहर के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार को छठ पुजन की सामग्री खरीदने के लिये पुराना पेट्रोल पंप से लेकर केशरी चौंक और जतराहीबाग की सड़के पटी रही। खरीदारी को लेकर लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि दिन भर शहर में जाम की स्थिति बनी रही। शहर के चौंक चौराहों पर जाम से निजात दिलाने के लिये पुलिस जवानों की तैनाती थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फल दुकानों पर खरीदारों का तांता लगा हुआ था। क्योंकि रविवार को दिन भर और दूसरे दिन सोमवार को 12 बजे तक ही फलों व अन्य सामग्रियों की खरीदारी की जानी है। ऐसे में हर लोग यह चाह रहे थे कि वह इस काम को जल्द से जल्द निपटा लें। वैसे इस बार हिन्दुवीर द्वारा गौरक्षणी में और युवा सेवा भाव समिति चतरा के द्वारा पत्थलदास मंदिर में छठ व्रतियों...