कोडरमा, अक्टूबर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है। कोडरमा डीसी ऋतुराज और एसपी अनुदीप सिंह की ओर से छठ घाटों का निरीक्षण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने घाटों पर स्वच्छता व्यवस्था, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण एवं यातायात प्रबंधन की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण के बाद कई निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की ओर से सभी थाना प्रभारी एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, विशेष पेट्रोलिंग, ड्रोन एवं सीसीटीवी निगरानी तथा यातायात के सुचारू संचालन हेतु ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही ...