मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महापर्व छठ पर परदेसियों के लौटने का सिलसिला जारी है। करीब 20 लाख लोग परदेश से अपने गांव लौट चुके हैं। इसमें करीब 13 लाख लोग ट्रेन और आठ लाख लोगों के बस व अन्य संसाधनों से वापस लौटने का अनुमान है। रोजगार के लिए हर साल पलायन करने वाले इतने लोगों के छठ पर लौटने के कारण इस साल पुरुषों का मतदान प्रतिशत कई सीटों पर बढ़ने की उम्मीद है। जिले में वर्ष 2020 के चुनाव में मुजफ्फरपुर विस सीट को छोड़कर शेष 10 सीटों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा अधिक रहा था। मुजफ्फरपुर विस में पुरुषों ने महिलाओं से 2.99% अधिक मतदान किया था। इस सीट पर वर्ष 2015 के चुनाव में भी पुरुष मतदान में महिलाओं से आगे थे। वहीं, ग्रामीण इलाके में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का मतदान प्रतिशत कम होना उनके पलायन को...