अहमदाबाद, अक्टूबर 24 -- छठ के मौके पर अपने गृह नगर को लौटने के लिए प्रवासियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही है। खासतौर पर गुजरात के स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पश्चिम रेलवे की योजना 2,000 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की भारी भीड़ के बीच गुजरात के रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाओं और तैयारियों की भी समीक्षा की। छठ पूजा के दौरान भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान हर यात्री को अच्छी सेवाएं...