बोकारो, अक्टूबर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा समाप्त होते ही बोकारो से बाहर अन्य प्रदेशों की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ लगने लगी है। जिसमें बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ी है। छठ के दौरान बोकारो रेलवे स्टेशन से छपरा, सिवान, पटना जाने वाली ट्रेनो में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। इसका असर रेलवे टिकट पर साफ दिख रहा है। कई ट्रेनों में टिकट ही उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पटना के लिए चार जोड़ी ट्रेनें प्रतिदिन हैं, बावजूद छठ में टिकटों की मारामारी है। यही हाल दिल्ली से बोकारो रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों का भी है। दिल्ली से आने वाली ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12802 में छठ के समय स्लीपर क्लास में अभी से ही रिग्रेट है। 25 अक्तूबर को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 80 वेटिंग व 3एसी व 2एसी में टिकट उपलब्ध नहीं है।...