गिरडीह, अक्टूबर 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर में बने सूप और दउरा से बिहार के कई हिस्सों में छठ मनता है। अटका पूर्वी पंचायत के बूढ़ाचांच दलित परिवार के द्वारा बनाए जाने वाले सूप- दउरा, कड़हुल आदि की सप्लाई बिहार में की जाती है। महापर्व छठ को लेकर बांस से अन्य दिनों की अपेक्षा सामग्रियां अधिक बनाई जाती है। चूंकि डिमांड बढ़ जाती है। बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत के बिरहोर टंडा, जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के पाकीटांड़ एवं बूढ़ाचांच के दलित परिवारों के द्वारा बांस से सामग्रियां बनाई जाती है। बांस से सामग्रियां बनाने का कुटीर उद्योग यूं तो यहां सालों भर संचालित होता है मगर लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर एक पखवाड़े तक ज्यादा संख्या में बांस से सूप, दउरा, कड़हुल आदि बनाए जाते हैं। शांति देवी बताती हैं कि बांस से सामान बनाकर वे सभी अपने घरों ...