भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर जिले में छठ महापर्व पर दर्दनाक हादसा घट गया। जब नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर में छठ घाट की सफाई के बाद गंगा स्नान कर रहे चार बच्चे सोमवार की सुबह गंगा में डूब गए। चारों की मौत हो गई है। सभी बच्चे पास के ही गांव के रहने वाले थे। सोमवार की सुबह छठ पूजा की तैयारी के लिए घाट पर थे। घाट बनाने के बाद सभी बच्चे नदी में स्नान करने गए थे। तभी गहरे पानी में जाने से सभी डूब गए। बताया गया कि पहले एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने गए अन्य बच्चे भी डूब गए। घटना नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में हुई। घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डूबे बच्चों को गोताखोरों की मदद से निकलवाया गया। सभी बच्चे छट्टू टोला के रहने वाले थे। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक पहले सभी को ...