साहिबगंज, अक्टूबर 25 -- साहिबगंज। नेम निष्ठा का महापर्व छठ मनाने परदेश में रहने वाले लोग अब यहां अपने गांव, घर पहुंचने लगे हैं। बिहार, दिल्ली, यूपी में रहने वाले यहां के लोग छठ पर घर जरूर आते हैं। दिल्ली, पटना की ओर से यहां आने वाली ट्रेनों में शुक्रवार को यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सैकड़ों की संख्या में यात्री बैग, लगेज के साथ लम्बी दूरी की ट्रेनों से साहिबगंज स्टेशन पर उतरते दिखे गये। कुछ लोग लोग अकेले तो शेष लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं । कई रेल यात्रियों ने बताया कि वे छठ मनाने हरसाल अपने शहर व गांव आते हैं। हालांकि कई यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ होने के कारण उन्हें परेशानी हुई। छह घंटे की सफर में ट्रेन में बैठने की जगह तक उन्हें नहीं मिली। कई यात्रियों ने बताया कि भीड़ के कारण उन्होंने दिल्ली, पटना से आने वाली...