लखनऊ, अक्टूबर 5 -- अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के निर्देशन में शनिवार को गोमती तट के लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छठ घाट पर सफाई अभियान श्रमदान किया गया। प्रभुनाथ राय समेत सभी छठ पर्व आयोजकों ने छठ पर दो दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग उठायी। चार दिवसीय छठ महापर्व में 36 घंटे का निर्जल व्रत रहा जाता है। 27 एवं 28 अक्तूबर को छठ घाट लक्ष्मण मेला मैदान में भव्य आयोजन होगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सफाई अभियान मे प्रभुनाथ राय के अलावा राष्ट्रीय सचिव वेद प्रकाश राय ,मनीष पौद्दार, रामविलास यादव, तिरथ राम ,अवधेश, सुरेश कुशवाहा,रामयतन यादव, विजय यादव, अंगदराम ओझा सहित सैकड़ों समाज सेवी छठ घाट की सफाई अभियान में श्रमदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...