गिरिडीह, अक्टूबर 28 -- लोक आस्था के महापर्व छठ के बीच झारखंड के गिरिडीह जिले में इस बार कई परिवारों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। शाम और सुबह के अर्घ्य के बीच अलग-अलग घाटों पर कम से कम 6 लोगों की डूबकर मौत हो गई। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत धीरोसिंगा के दिलीप राय 45 वर्ष, नवडीहा ओपी अंतर्गत पराचीड़ीह की 14 वर्षीय छात्रा अंशु कुमारी, धनवार प्रखंड के गरजाशरण पंचायत अंतर्गत चितरडीह निवासी नंदलाल साव 35 वर्ष, सिरसाय पंचायत अंतर्गत दशरोडीह के किशोरी साहू के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार और बिरनी प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह के भरत तुरी के नौ वर्षीय पुत्र की मौत छठ घाटों में नहाने के क्रम में सोमवार को हो गई। इसके अलावा पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौहपिट्टी तालाब में मंगलवार सुबह डूबने से 14 वर्षीय बालक आयुष कुमार की मौत हो गई। इन मौतों ने कई ...