लखनऊ, अक्टूबर 22 -- नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें छठ की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर घाटों पर रोशनी रहे। साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे। घाटों पर फॉगिंग करवाई जाए और कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाए। घाटों का समतलीकरण करवा लिया जाए। एके शर्मा ने कहा कि छठ आस्था और जनभावना से जुड़ा महत्वपूर्ण त्योहार है। ऐसे में सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। नगर के प्रमुख मार्गों व घाटों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत और गड्ढामुक्ति तत्काल पूरी की जाए। साफ-सफाई और पूरी व्यवस्था के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ मैदान में उतरें। किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। घाटों और ...