रांची, अक्टूबर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। छठ महापर्व के दौरान खरना अनुष्ठान और इसमें बनने वाले महाप्रसाद-खीर को बनाने के लिए दूध की मांग रविवार की सुबह से ही रही। विभिन्न चौक-चौराहों पर डेयरी काउंटरों से लेकर दूध उत्पादन करने वाले निजी खटालों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। डेयरी काउंटरों पर पहले से की गई मांग के आधार पर ग्राहकों को दूध दिया गया। विभिन्न डेयरियों के वितरकों ने शहर के सभी काउंटरों पर दूध उपलब्ध कराने के लिए दिन भर वाहनों से आपूर्ति जारी रखी। संध्या के समय निजी खटालों में गाय के ताजे दूध से प्रसाद बनाने के लिए इसकी मांग सबसे अधिक रही। इसी मांग के आधार पर, विभिन्न खटालों के दूध विक्रेताओं ने गाय के दूध के दाम 20 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए। लोगों ने गाय का दूध 65 से 70 रुपये प्रति लीटर तक में खरीदकर खरना की खीर बनाई। मेधा, ...