हापुड़, अक्टूबर 29 -- हापुड़। चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ हुई थी। चौथे दिन मंगलवार की सुबह व्रती महिलाओं ने अपने नृत्य कार्य किए। इसके बाद स्थायी और अस्थाई कुंड और तालाबों में खडे होकर उगते सूर्य को अघ्र्य देकर व्रत का पारण किया। सूर्य देव की उपासना कर बच्चों की दीर्घायु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। छठ महापर्व पर पिछले 36 घंटे महिलाओं ने व्रत रखा। जबकि कुछ महिलाओं ने पूर्व की भांति उपवास रखा। मंगलवार की सुबह चंद्रलोक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में बने अस्थाई तालाब में महिला श्रद्धालुओं ने खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अघ्र्य दिया। इस दौरान थाल में फल, फूल, गन्ना, नारियल, सेब, केला, अमरूद, संतरा, पान, मेवा, घी आदि को सजाकर भगवान सूर्य देव की पूजा-अर्चना की। परिवार के छोटों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद भी ...