मुंगेर, अक्टूबर 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता । छठ पर्व के निस्तार पर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में अवकाश के बावजूद शहर पूरी तरह कचरा मुक्त दिखा। दरअसल छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के बाद सोमवार की रात 9 बजे से नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर शहर की सफाई आरंभ कराई गई। लोक स्वच्छता पदाधिकारी पिन्टू कुमार और सफाई प्रभारी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में बाजार क्षेत्र तथा कौड़ा मैदान में सुबह 3 बजे तक युद्धस्तर पर सड़कों की साफ-सफाई करा कर ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा शहर के मुख्य छठ घाट कष्टहरणी, बबुआ घाट, जेल घाट, सोझी घाट में भी देर रात साफ-सफाई कराई गई। छठ घाट और सड़कों की सफाई में 7 ट्रैक्टर, 4 मैजिक वाहन, 2 डम्फर, 2 जेसीबी के अलावा 175 सफाई मजदूरों को लगाया गया था। इधर म...