कानपुर, नवम्बर 1 -- कानपुर। छठ पर्व के बाद वापसी और परीक्षा देकर लौटने वाले परीक्षार्थियों का लोड दोपहर एक बजे के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर देखने को मिला। जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के रुकते ही परीक्षार्थियों को जिस कूपे का दरवाजा खुला दिखा, वे उसी में घुस गए। उधर, आरपीएफ और जीआरपी ने प्लेटफार्म ओवरलोड होने पर प्लेटफार्म छह, सात, चार-पांच, दो और तीन पर भीड़ को फुटओवर ब्रिज पर रोक-रोक कर भेजा। इससे भीड़ नियंत्रित रही। शनिवार को दिन में सवा बजे जैसे ही जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर सात पर आने का एनाउंस हुआ तो एकाएक भीड़ पैदल यात्री पुल और सब वे से प्लेटफार्म पहुंची। ट्रेन के स्लो होते ही एसी, स्लीपर और जनरल कूपों में भारी भीड़ चढ़ी। वहीं आरपीएसएफ ने सीढ़ियों पर खड़े होकर भीड़ को लाइनअप करा नीचे उतरने दिया। इसी ...